Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए बना करो या मरो की जंग, एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराया

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान की टीम विवादों से घिरी हुई है. भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी को और बड़ा कर दिया है. जिसके बाद उन्होंने आईसीसी से बड़ी मांग करके टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने की धमकी दी. इस बीच टीम का अगला मुकाबला यूएई के खिलाफ होना है. सुपर 4 में एंट्री के लिए पाकिस्तानी टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करना होगा.

PAK vs UAE

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद हाथ ना मिलाने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज नजर आ रहा है. पीसीबी ने अब मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबला बॉयकॉट करने की धमकी भी दी थी. अब यूएई के खिलाफ वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो की जंग जैसा हो गया है. सुपर 4 स्टेज में एंट्री के लिए पाकिस्तान टीम को यूएई के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा. 

पाकिस्तान टीम पर मंडरा रहा है खतरा

पीसीबी ने धमकी देते हुए मांग की थी कि अगर एंडी पाइक्रॉफ्ट पर एक्शन नहीं हुआ, तो टीम यूएई के खिलाफ खेलने के लिए नहीं उतरेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी फिलहाल पायक्रॉफ्ट पर कोई भी एक्शन नहीं लेने वाली है. ऐसे में अब सभी की नजरें पीसीबी पर टिकी हुई हैं. अगर पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले का बॉयकॉट किया, तो उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर खेलते उतरते हैं, तो भी उनकी बेइज्जती होगी. सलमान अली आगा की टीम अगर खेलने उतरती है, तो उन्हें यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. इस मुकाबले में हार मिलने पर भी पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से अपने आप ही बाहर हो जाएगी. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: फाइनल में कौन देगा विनर टीम को ट्रॉफी? अब मोहसिन नक़वी का बॉयकॉट करेगी टीम इंडिया! 

---विज्ञापन---

पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पाकिस्तान 

ग्रुप ए में टीम इंडिया 2 जीत के साथ ही सुपर 4 पर प्रवेश कर चुकी है। वहीं लगातार 2 हार के कारण ओमान की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब यूएई और पाकिस्तान में से कोई एक ही टीम आगे बढ़ने वाली है. ऐसे में इस मैच को अब वर्चुअल नॉकआउट भी कहा जा सकता है. पाकिस्तान की टीम को अब अंतिम फैसला करना है. अगर वो इज्जत बचाने के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेते हैं, तो वो एशिया कप 2025 से भी बाहर हो जाएंगे. इसी के साथ यूएई की टीम सुपर 4 स्टेज में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रीलंका की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का खेल! टूर्नामेंट में 3 टीमों के भविष्य का हुआ फैसला 


Topics:

---विज्ञापन---