India vs Oman: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. ग्रुप स्टेज में लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम सुपर 4 में एंट्री कर गई है, आज उसे ओमान के खिलाफ औपचारिक मैच खेलना है. यह मैच सुपर 4 की जंग के लिए खास नहीं है, क्योंकि चारों टीमें तय पहले ही हो चुकी हैं. हालांकि यह मुकाबला टी20 इतिहास के लिहाज से टीम इंडिया के लिए खास होने वाला है. आज टीम इंडिया वो उपलब्धि हासिल करेगी, जो पूरी दुनिया में सिर्फ पाकिस्तान टीम कर पाई है. अब भारत दूसरी ऐसी टीम बनेगी, जो एक खास आंकड़े तक पहुंचेगी.
दरअसल, ओमान के खिलाफ भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में अपना 250वां मैच खेलने उतरेगी. ये कमाल सबसे पहले पाकिस्तान ने किया था, जिसने अभी तक 275 टी20 खेले हैं. अब भारत 250 का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी टीम बनेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह कमाल होने जा रहा है.
Asia Cup 2025: सुपर-4 के लिए 4 टीमें हुईं कंफर्म, अफगानिस्तान समेत इन 4 टीमों की हो गई विदाई
---विज्ञापन---
249 T20I में भारत का रिकॉर्ड
2006 में पहला टी20 खेलने वाले टीम इंडिया ने अब तक 249 मैच खेले हैं, इनमें से 166 जीते, जबकि 71 हारे. 6 मुकाबले टाई रहे हैं. टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 66.66 है.
---विज्ञापन---
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 में पहला मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेलने उतरी थी. ये साल 2006 की बात है, जिसमें जीत के साथ आगाज हुआ था. फिर 50वां मैच एमएस धोनी की कप्तानी में खेला. 100वां और 150वां मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया. 200वें T20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान थे. अब 250वें मैच में टीम की कमान सूर्या के हाथ में है.
सूर्यकुमार यादव के लिए भी खास होगा मैच
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के करियर का ये 25वां मैच होगा. अब तक उन्होंने 24 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 19 जीते और 4 हारे हैं. वहीं 1 मुकाबला टाई रहा है.अपनी कप्तानी में सूर्या ने 24 मुकाबलों में एक शतक के साथ 612 रन बनाए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज वो जीत दिला पाते हैं या नहीं. हालांकि सामने ओमान जैसी कमजोर टीम है, इसलिए टीम इंडिया की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Asia Cup 2025: सुपर-4 के शेड्यूल पर फंसा पेंच, भारत-ओमान मैच के बाद साफ होगी पूरी तस्वीर