Kuldeep Yadav, Asia Cup 2025: कुलदीप यादव इस वक्त चर्चा में है. वजह है उनकी जादुई गेंदबाजी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में कुल 4 विकेट लेकर यूएई की कमर तोड़ दी. तीन विकेट तो उन्होंने एक ही ओवर में निकाले और यूएई को महज 57 रनों पर समेटने में अहम रोल अदा किया. भारत ने 4.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस मुकाबले में कुलदीप को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.
खास बात ये रही कि कुलदीप ने विदेशी सरजमीं पर टी20 में भारत के लिए सबस ज्यादा विकेट निकालने के मामले में दिग्गज आर अश्विन को पछाड़ दिया है. अश्विन कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. विदेशी सरजमीं पर कुलदीप के नाम अब 25 मैचों में 52 विकेट हो चुके हैं, जबकि अश्विन के नाम 44 मैचों में 50 शिकार थे.
---विज्ञापन---
लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले कुलदीप ने यूएई के खिलाफ केवल 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटका दिए और यूएई की पारी को 57 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. तीसरी विकेट लेते ही वो अश्विन से आगे निकल गए. अब इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ही उनसे आगे हैं.
---विज्ञापन---
घर के सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
टी20 में टीम इंडिया के लिए घर से बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने विदेश में भारत के लिए 71 विकेट झटके हैं. नीचे देखिए सभी गेंदबाजों की लिस्ट
- अर्शदीप सिंह – 71 विकेट (45 मैच)
- हार्दिक पांड्या – 63 विकेट (67 मैच)
- जसप्रीत बुमराह – 62 विकेट (42 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार – 56 विकेट (53 मैच)
- कुलदीप यादव – 52 विकेट (25 मैच)
- रविचंद्रन अश्विन – 50 विकेट (44 मैच)
क्यों खास हैं कुलदीप यादव?
कुलदीप यादव चाइनामैन बॉलर हैं, जिनके खिलाफ किसी भी बैटर के लिए रन बनाना चुनौती होती है. वो एक ही टप्पे से दोनों तरफ गेंद को घुमा सकते हैं. यही उन्हें दूसरे गेंदबाजों से जुदा बनाती है. कुलदीप की फिरकी में अच्छे-अच्छे बैटर फंस जाते हैं. ऐसे गेंदबाजों को पढ़ना आसान नहीं होता. 30 साल का ये बॉलर भारत के लिए टी20 के 41 मैचों में 73 विकेट ले चुका है. 2017 में उन्होंने टी20 डेब्यू किया था तब से लेकर अब तक वो भारतीय टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: T20I में भारत की 5 बड़ी जीत, जब गेंदबाजों ने बरपाया कहर, दुबई में रचा गया इतिहास