Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन का ही समय बचा है। हालांकि टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का जहां फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टिकट खरीदने नहीं जा रहे हैं। जिसके पीछे 4 सुपरस्टार खिलाड़ी बताए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया है। जिसके कारण आईसीसी की परेशानी बढ़ गई है।
विराट कोहली
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर मैच का मजा दोगुना कर देते हैं। कोहली ने पाक के खिलाफ 11 मैचों में 70.29 की औसत से 492 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली ने 5 धमाकेदार अर्धशतक भी जड़े हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की सबसे यादगार पारी टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न के मैदान पर आई थी। जब कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी।
---विज्ञापन---
बाबर आजम
पाकिस्तानी टीम के स्टार बाबर आजम भी इस मुकाबले में नहीं नजर आने वाले हैं। जिसके कारण ही भारत के साथ ही साथ पाकिस्तानी फैंस भी टिकट नहीं खरीद रहे हैं। बाबर का भारत के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन टी20 विश्व कप 2021 का लीग मैच सभी को याद है। जब बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। उस मैच में बाबर ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी।
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मुकाबले में संन्यास लेने के कारण नहीं नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस उसके कारण भी टिकट नहीं खरीद रहे हैं। हिटमैन के पास अकेले दम पर मैच बदलने की क्षमता है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कोई यादगार टी20 पारी नहीं है, लेकिन फिर भी हिटमैन में फैंस को स्टेडियम तक लाने का ताकत है।
मोहम्मद रिजवान
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान भी फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसके कारण ही वो भी इस मैच में नहीं नजर आएंगे। भारत के खिलाफ रिजवान का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों में 57 की औसत से 228 रन बनाए हैं। जिसमें सबसे बड़ा स्कोर उनका नाबाद 79 रनों का रहा है। रिजवान के पास भी मैच बदलने की कला मौजूद है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले ओमान के ऑलराउंडर ने भारत-पाकिस्तान को दी ‘चेतावनी’! कहा उलटफेर के लिए तैयार है टीम