Team India Matches Asia Cup 2023 Super 4 Stage: टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया था। सुपर-4 में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को होगा। यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। सुपर-4 में हर टीम तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। जबकि टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे।
टीमों के रखे गए हैं ये नाम
दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में टीमों को A1, A2, B1 और B2 के बीच बांटा गया है। इसके तहत 12 सितंबर को भारत (A2) और श्रीलंका (B1) के बीच कोलंबो में भी मैच प्रस्तावित है। यदि श्रीलंका सुपर-4 के क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो ये मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (B1 के तौर पर) के बीच होगा।
दूसरी ओर, पाकिस्तान (A1 ) और बांग्लादेश (B2) के बीच मैच 6 सितंबर को लाहौर में खेला जाना प्रस्तावित है। पाकिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है, यदि बांग्लादेश क्वालिफाई नहीं करता है तो ये मुकाबला पाकिस्तान (A1 ) और अफगानिस्तान (B2 के तौर पर) के बीच होगा।
शेड्यूल के मुताबिक, भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। सुपर-4 में भारत के क्वालिफाई करने के बाद इसी स्थान पर B2 यानी बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को भी मैच प्रस्तावित है। बांग्लादेश के क्वालिफाई न करने की स्थिति में भी भारत का मैच अफगानिस्तान से होगा। सुपर-4 मैच नॉकआउट होंगे। इसकी दो टॉप टीमें फाइनल खेलेंगी।
ये है पॉइंट्स टेबल की स्थिति
पॉइंट्स टेबल के ग्रुप बी में श्रीलंका एक मैच में जीत के बाद 2 अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि बांग्लादेश के दो मैचों बाद 2 अंक हैं, लेकिन उसकी नेट रन रेट श्रीलंका से कम है। जबकि अफगानिस्तान एक मैच में हार के बाद 0 अंक के साथ सबसे नीचे है। अफगानिस्तान के क्वालिफाई करने की संभावना कम है।