Asia Cup 2023 Super 4 Points Table: एशिया कप 2023 सुपर-4 के तहत पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने 63 गेंद शेष रहते बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान की इस जीत के बाद सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गई है। पाकिस्तान की टीम 2 पॉइंट और +1.051 की नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम हार के बाद सबसे नीचे पहुंच गई है। उसके पास 0 अंक और -1.051 की नेट रन रेट है। सुपर-4 में अगला मुकाबला 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मुकाबला 10 सितंबर को होगा।
15 सितंबर तक चलेंगे सुपर-4 के मुकाबले
सुपर-4 में हर टीम को 3 मुकाबले खेलने हैं। ये मुकाबले 15 सितंबर तक चलेंगे। भारत-पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया के अगले दो मैच 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होंगे।
चार साल पहले भारतीय टीम ने जीता था खिताब
सुपर-4 में सबसे ज्यादा जीत, पॉइंट्स और नेट रन रेट हासिल करने वाली टॉप-2 टीमें फाइनल खेलेंगी। चार साल पहले वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की ट्रॉफी को भारतीय टीम ने उठाया था। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। भारत ने एशिया कप (ODI) का खिताब 6 बार हासिल किया है। जबकि श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने इसे दो बार जीता है।
एशिया कप सुपर-4 पॉइंट्स टेबल
पाकिस्तान- 2 पॉइंट, +1.051 की नेट रन रेट
श्रीलंका, 0 पॉइंट, 0.000 नेट रन रेट
भारत, 0 पॉइंट, 0.000 नेट रन रेट
बांग्लादेश- 0 पॉइंट, - 1.051 की नेट रन रेट
सुपर-4 के बचे मुकाबलों का शेड्यूल (Asia Cup 2023 Super 4 Schedule)
9 सितंबर को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान और 12 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच होगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका और 15 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला होगा। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।