Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महामुकाबला होने जा रहा है। हर बार की तरह इस मुकाबले को लेकर क्रिकेटप्रेमियों की बेकरारी बढ़ती जा रही है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इधर, सनी देओल की फिल्म गदर-2 भी धूम मचा रही है, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के इस मैच में रोमांच तड़का लगाने के लिए सनी पाजी ने एक प्रोमो शूट किया है।
तारा सिंह ने दिखाया जोश
मैच का प्रचार करते हुए सनी देओल स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में नजर आए हैं। फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2' में तारा सिंह के रूप में लोकप्रियता हासिल करने वाले सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए अपना उत्साह जताया।
'मैं तारा सिंह बन जाता हूं'
इस प्रोमो में सनी देओल कहते हैं- इंडिया-पाकिस्तान का मैच शुरू होने से पहले तो मैं सनी देओल ही होता हूं, लेकिन ये जबर्दस्त मुकाबला शुरू होते ही मैं तारा सिंह बन जाता हूं। अगर गदर मचाना है इस गेम में, तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ। मेन इन ब्लू का जोश बढ़ाओ।
पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबले में स्टेडियम हमेशा खचाखच भरा रहा है। इसलिए इस मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है। पूरा टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। नेपाल की टीम पहली बार इसमें हिस्सा ले रही है। देखना दिलचस्प होगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कौन-कौनसे खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हैं।