Sri Lanka Squad Asia Cup 2023: श्रीलंका ने मंगलवार को एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसमें प्रमुख गेंदबाज नदारद हैं। श्रीलंका को सबसे बड़ा झटका लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के रूप में लगा है। वह चोट के कारण आगामी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका और लाहिरू कुमारा भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। घायल खिलाड़ियों की जगह बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन को टीम में शामिल किया गया है।
फ्लू से उबर रहे हैं कुसल परेरा
श्रीलंका क्रिकेट के एक बयान के अनुसार, दो साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे कुसल परेरा अभी भी फ्लू से उबर रहे हैं। वह ठीक होने के बाद ही टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ जाएंगे। दूसरी ओर हसरंगा अपनी जांघ में खिंचाव से उबर रहे हैं। उन्हें लंका प्रीमियर लीग के दौरान इस चोट का सामना करना पड़ा था। वह इस टूर्नामेंट में शीर्ष रन स्कोरर और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ
बोर्ड के अनुसार, चमीरा को पेक्टोरल चोट है। जबकि मदुशंका को पिछले हफ्ते अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। लाहिरू कुमारा साइड स्ट्रेन की चोट से जूझ रहे हैं। एशिया कप में श्रीलंका का पहला मैच 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। जबकि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मैच से हो रही है।