TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: क्या पाकिस्तान के बिना होगा एशिया कप? ACC के प्लान को BCCI का मिला सपोर्ट!

Asia Cup 2023: वनडे विश्वकप से पहले आयोजित किए जाने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर जारी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के बिना ही इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का प्लान बना लिया है। एसीसी अध्यक्ष जय शाह जो कि बीसीसीआई के […]

Asia Cup 2023: वनडे विश्वकप से पहले आयोजित किए जाने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर जारी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के बिना ही इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का प्लान बना लिया है। एसीसी अध्यक्ष जय शाह जो कि बीसीसीआई के सचिव भी हैं उन्होंने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के पास मेजबानी गंवाने या टूर्नामेंट से बाहर होने के अलावा कोई चांस नहीं बचा है।

श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फाइनल के दौरान हुई बैठक में एशिया कप की बाकी टीमें पाकिस्तान के बिना ही खेलने को तैयार हैं। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने की तैयारी कर ली है। अगर पाकिस्तान को हिस्सा लेना है तो उसे श्रीलंका में ही खेलना होगा। अगर पाकिस्तान इस विकल्प को स्वीकार नहीं करता है तो उसे एशिया कप से बाहर ही रहना होगा।

ये है पूरा विवाद

दरअसल इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है। पाकिस्तान के साथ सुरक्षा मसले की वजह से बीसीसीआई ने अपनी टीम भेजने से इंकार दिया है। जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष नजीम सेठी ने हाईब्रीड मॉडल भी सुझाया जिसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी। लेकिन इसे स्वीकार करने से बीसीसीआई ने इंकार कर दिया है। जिसके बाद श्रीलंका ने मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इस पर अंतिम फैसला एसीसी की बैठक में लिया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---