TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया का जलवा, जानें क्या है पाकिस्तान की स्थिति

Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल आज किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। भले ही एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जा सकता है। दोनों ही टीमें श्रीलंका के कैंडी […]

Asia Cup 2023 Live Updates India vs Pakistan
Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल आज किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। भले ही एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जा सकता है। दोनों ही टीमें श्रीलंका के कैंडी में भिड़ेंगी। क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार, इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रीड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होगा। एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में होगा, जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा।

कौन सी टीमें जाएंगी फाइनल में?

एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। इन सभी मुकाबलों की शुरुआत भारत के टाइम के अनुसार, दोपहर 1.30 बजे से होगी। एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में हैं, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में रखी गईं हैं। ग्रुप ए और बी की टॉप चार टीमों को सुपर फोर स्टेज में जगह मिलेगी। फिर सुपर फोर की टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी।

एशिया कप का आयोजन 15 बार हो चुका है

एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में हुआ था। तब से लेकर अब तक कुल 15 बार ये टूर्नामेंट आयोजित हो चुका है।

टीम इंडिया सबसे सफल टीम

एशिया कप के इतिहास पर नजर डालें तो टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारत 7 बार की चैंपियन है। श्रीलंका ने 6 बार खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2018 में जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2016 में भी खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका ने जीता था। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वह 2 बार चैंपियन रही। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में खिताब जीता था।


Topics:

---विज्ञापन---