Asia Cup 2023 India vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में सुपर 4 के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से जीत दर्ज की। मैच काफी रोमांचक था और इसमें एक समय लग रहा था कि श्रीलंका जीत दर्ज कर लेगी लेकिन अंतिम ओवर में कुलदीप यादव ने आते ही दो विकेट ले लिए और टीम को जीत दिला दी। कुलदीप का मैच में शानदार प्रदर्शन रहा और इसकी कप्तान ने भी तारीफ की।
कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने उनका इंटरव्यू लिया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इसमें कुलदीप अपनी तैयारियों के बारे में बता रहे हैं साथ ही उन्होंने सदीरा विक्रमासिंघे के विकेट का भी जिक्र किया जिसके बाद वे केएल राहुल की ओर इशारा करते नजर आए।
विकेट के बाद केएल राहुल की ओर क्यों इशारा कर रहे थे कुलदीप?
दरअसल मैच के 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने बड़ी चालाकी से सदीरा विक्रमासिंघे को ऑफ स्टंप की ओर गेंद फेंककर बाहर आने के लिए मजबूर किया। इसके बाद केएल राहुल ने स्टंपिंग कर उन्हें आउट कर दिया। विकेट लेने के बाद कुलदीप केएल राहुल की ओर इशारा करते नजर आए। इसका जिक्र उन्होंने मैच के बाद किया।
कुलदीप यादव के मुताबिक इस बॉल के पहले केएल राहुल ने भी उन्हें ऐसा करने को कहा था। केएल राहुल पूरे मैच में गेंदबाजों को समझाइश देते नजर आ रहे थे। उनकी बातें काम भी करती नजर आ रही थी। एक तरफ जहां कुलदीप ने केएल को इस विकेट का श्रेय दिया। वहीं केएल राहुल ने सभी का दिल जीतते हुए इसे कुलदीप का ही विकेट माना।
केएल राहुल ने नहीं लिया श्रेय
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि ''मैं उनके द्वारा लिए गए विकेट का कोई श्रेय नहीं लूंगा। उसे अभी भी कौशल पर अमल करना है. जब आप स्टंप के पीछे होते हैं, तो आपको इस बात का अच्छा अंदाजा होता है कि बल्लेबाज क्या कर रहा है और मैंने सिर्फ संदेश दिया, सौभाग्य से यह कुलदीप के लिए काम कर गया।'