Asia Cup 2023 IND vs NEP Live Weather Update: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में सोमवार को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन एक बार फिर से श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में किया जाना है। भारत के लिए ये करो या मरो का मैच है और टीम इसे जीतने का पूरा प्रयास करेगी। लेकिन बारिश के आसार ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पल्लेकेले में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। ऐसे में हम आपको लाइव वेदर अपडेट बताने जा रहे हैं।
Pallekele Live Weather Update: कैसा है पल्लेकेले का मौसम?
भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच में बारिश की 80 फीसदी संभावना है। मौसम विभाग और कई मौसम पूर्वानुमान वेबसाइटों के अनुसार, सोमवार को पल्लेकेले में सुबह में बारिश की 89 प्रतिशत और शाम में बारिश की 68 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में पूरा मैच होना संभव नजर नहीं आ रहा है। अगर शाम के समय बारिश अगर कम होती है तो मैच कम ओवर का हो सकता है।