Asia Cup 2023: 19 जुलाई को एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके बाद दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। हाल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि हाल-फिलहाल में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले एकतरफा हो गए हैं। गांगुली के इस बयान पर अब वकार यूनुस ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम भारत को कहीं भी हरा सकती है।
वकार युनुस ने दिया 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण
वकार युनुस ने ओवल में खेले गए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत को अगर ओवल में हरा सकती है तो फिर कहीं भी हराने की क्षमता रखती है। एशिया कप 2023 के शेड्यूल के अनुसार, भारत और श्रीलंका के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में मुकाबला होना है। जिस पर सभी की नजर है।
हमारी टीम में प्रतिभा है
वकार युनुस ने अपने बयान में कहा कि 'हमारे समय में, हम भारत के खिलाफ कई बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाए थे, लेकिन अच्छी बात यह है कि इन लड़कों ने हाल ही में बड़े मैचों में भारत के खिलाफ जीतना शुरू कर दिया है। यह एक अच्छा संकेत है। हमारी टीम में प्रतिभा है, अगर हम अपनी क्षमता से खेल सकते हैं, तो मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वे भारत को क्यों नहीं हरा सकते। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कहां खेलते हैं। भारत हो, पाकिस्तान हो, श्रीलंका हो, अगर हम ओवल में जाकर हरा सकते हैं तो हम उन्हें कहीं भी हरा सकते हैं।'
1992 में पहली बार आमने-सामने आए थे भारत-पाकिस्तान
आपको बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी। तब से लेकर अब तक भारत आईसीसी प्रतियोगिता में वनडे प्रारूप में अजेय रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था, लेकिन भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़ी जीत के साथ उस हार का बदला लिया था।