TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Ashes Series 2023: संन्यास का ऐलान करने से पहले Stuart Broad ने किससे बात की? खुद किया खुलासा

Ashes Series 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। वह एशेज सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला होगा। ब्रॉड ने 29 जुलाई को अपने रिटायरमेंट को लेकर घोषणा की है। ये […]

Stuart Broad
Ashes Series 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। वह एशेज सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला होगा। ब्रॉड ने 29 जुलाई को अपने रिटायरमेंट को लेकर घोषणा की है। ये बड़ा फैसला लेने से पहले उन्होंने किससे चर्चा की? इस बात का खुलासा भी ब्रॉड ने कर दिया है।

ब्रॉड ने बेन स्टोक्स से की चर्चा

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ब्रॉड ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने बेन स्टोक्स से चर्चा के बाद संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने कहा 'मैंने इसके बारे में बहुत सोचा और यहां तक कि कल रात तक भी मैं निश्चित नहीं था। मैं 50-50 वाले मोड में था, लेकिन एक बार जब मैं स्टोक्सी के कमरे में गया और उनसे इस बारे में बात की।

यही सही समय

ब्रॉड ने बताया कि स्टोक्स से बातचीत के बाद मुझे लगा कि इस खेल में मुझे जो कुछ भी हासिल किया है, उससे बहुत खुशी और संतुष्टि महसूस हुई। मुझे लगा कि इस ग्रीष्मकालीन एशेज श्रृंखला का अंत, एक शानदार करियर पर पर्दा डालने का सही समय होगा। फिर आखिरकार, मैंने यह निर्णय लिया'।

पहले कप्तान फिर टीम के साथियों को जानदारी दी

ब्रॉड ने अपने इस फैसले को लेकर बताया कि वह पिछले कुछ हफ्तों से संन्यास की घोषणा करनेके बारे में सोच रहे थे, लेकिन आखिरकार शुक्रवार शाम 8.30 बजे मैंने फैसला किया और फिर होटल में (बेन) स्टोक्स को इसके बारे में बताया, और टीम के बाकी सदस्यों को सुबह इसके बारे में जानकारी दी।'

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज

जेम्स एंडरसन- 690 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड- 602 विकेट इयान टेरेंस बॉथम- 383 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट करियर में चटकाए हैं कुल 845 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों के साथ अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है। वह हमवतन जेम्स एंडरसन के बाद टेस्ट के इतिहास में 600 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। वहीं ओवरआल वह टेस्ट क्रिकेट में 600 या फिर उससे अधिक विकेट लेने वाले पांचवे बॉलर हैं। ब्रॉड तीनों फॉर्मेट में 845 विकेट झटक चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---