TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ashes series 2023: ‘उन्हें कप्तानी की अच्छी समझ है’, पैट कमिंस की तारीफ में इस दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

Ashes series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से नाम कर लिया है। इस मुकाबले में कमिंस ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। जिसके बाद से ही उनकी तारीफ की जा रही है। अब […]

Pat Cummins
Ashes series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से नाम कर लिया है। इस मुकाबले में कमिंस ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। जिसके बाद से ही उनकी तारीफ की जा रही है। अब पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने कमिंस के आलोचकों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयान चैपल ने Wide World of Sports से बातचीत के दौरान इयान चैपल ने एक कप्तान के तौर पर कमिंस की काफी तारीफ की है। 'जिन लोगों ने भी सवाल उठाया था कि कमिंस क्या अच्छे कप्तान होंगे, क्योंकि वो तेज गेंदबाज हैं। शायद उन्होंने उनके टेस्ट करियर को अच्छी तरह से देखा नहीं था।' इयान चैपल ने पाकिस्तान के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने अच्छी कप्तानी के लिए गेंदबाजी की समझ होने की बात कही थी।

सही समय पर अटैक करते हैं कमिंस

इयान चैपल ने आगे कहा कि 'कमिंस की तारीफ इसलिए बनती है कि वो तभी अटैक करेंगे जब उन्हें लगेगा कि इसके लिए समय सही है। पहले टेस्ट मैच के दौरान जब नाथन लियोन के साथ साझेदारी के दौरान उन्होंने अटैक किया तो उन्हें उस वक्त वही सही लगा था। उनके इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।'

कप्तानी मिलने पर खड़े हुए थे सवाल

आपको बता दें कि जब पैट कमिंस को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था तो सवाल खड़े हुए थे। उन्हें कमिंस को कप्तान बनाने की आलोचना की गई थी। अब इयान चैपल ने कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है और कहा कि एक गेंदबाज होने के नाते कमिंस को कप्तानी की काफी अच्छी समझ है।'

शानदार प्रदर्शन कर रही टीम

दरअसल, पिछले कुछ समय में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से बुरी तरह हराया। इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 2 विकेट से मात दी।


Topics:

---विज्ञापन---