Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट चटकाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 600 विकेट पूरे किए। इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर की और टेस्ट क्रिकेट के बारे में बड़ा बयान दिया।
600 विकेट पूरे करने पर क्या बोले ब्रॉड?
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 600 विकेट पूरे करने पर बड़ी प्रतिकिया दी है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैदान से बाहर जाते वक्त स्टाफ में जो लोग थे उन्होंने मुझे गले लगाया और हाथ मिलाया। जेम्स एंडरसन के छोर से अपना 600वां टेस्ट विकेट लेना काफी स्पेशल फीलिंग है।
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि 'मुझे टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है। मुझे टेस्ट क्रिकेट का नशा है। इस फॉर्मेट में जो प्रतिस्पर्धा होती है वो काफी शानदार है। अब इस लिस्ट में महान खिलाड़ियों का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं।'
2007 में किया था टेस्ट डेब्यू
ये वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिनके खिलाफ टीम इंडिया के युवराज सिंह ने साल 2007 के टी20 विश्वकप में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ साल 2007 के अंत में की थी। तब से लेकर अब तक गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह 166वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनकी जोड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में काफी सफल रही है।