TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Ashes 2023, 3rd Test: जेम्स एंडरसन को क्यों किया गया बाहर? बेन स्टोक्स ने दिया ये जवाब

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से शुरू हो रहा है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। जेम्स एंडरसन, ऑली पोप और जोश टंग को बाहर किया गया है। प्लेइंग 11 से जेम्स एंडरसन की छुट्टी होने […]

Ben Stokes
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से शुरू हो रहा है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। जेम्स एंडरसन, ऑली पोप और जोश टंग को बाहर किया गया है। प्लेइंग 11 से जेम्स एंडरसन की छुट्टी होने से उनके फैंस निराश हैं। अब कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद बताया कि आखिर क्यों सीनियर गेंदबाज को बाहर रखा गया है।

जिमी एंडरसन को क्यों किया गया ड्रॉप?

इंग्लैड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन को ड्राफ किए जाने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि 'जेम्स एंडरसन के लिए अच्छा मौका है कि वो थोड़ा आराम कर लें। इसके बाद जो चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा उसमें वो अपने आपको काफी फ्रेश महसूस करेंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे।'

एशेज सीरीज का लेखा-जोखा

अगर एशेज सीरीज की बात करें तो 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। कंगारू टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों को अपने नाम किया है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड को 43 रनों से शिकस्त दी थी। अब इंग्लैंड को सीरीज बचाने के लिए तीसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---