Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच काफी रोमांचक होता नजर आ रहा है। मैच में दूसरे दिन कई बेहतरीन नजारे देखने को मिले जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुछ अनोखी दिमागी चालें खेलीं। लंदन के द ओवल में खेलते हुए, ब्रॉड ने मैच के दूसरे सत्र में मार्नस लाबुस्चगने की एकाग्रता के साथ छेड़छाड़ की, जिसके कारण 82 गेंदें खेलने के बाद बल्लेबाज को हार का सामना करना पड़ा।
पहले गिल्लियां पलटी फिर झटका विकेट
क्रिकेट में ब्लैक मैजिक जैसी कोई चीज नहीं होती लेकिन स्टूअर्ट ब्रॉड ने ओवल टेस्ट में जो किया उसे कई फैंस काला जादू ही करार दे रहे हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्टूअर्ट ब्रॉड 43वें ओवर की चौथी गेंद के बाद मार्नस लाबुशेन के पास जाते हैं और स्टंप की गिल्लियों को पलट देते हैं। लाबुस्चगने, जो अपने टिक्स के लिए जाने जाते हैं, उस्मान ख्वाजा को देखकर मुस्कुराते हैं।
हालांकि उनकी हंसी जल्द ही दुख में बदल जाती है। क्योंकि अगली ही गेंद पर वे ब्रॉड की बाहर जाती गेंद पर चकमा खा जाते हैं और स्लिप में खड़े मार्क वुड को कैच थमा देते हैं। इसके बाद लाबुशेन हैरान हो जाते हैं वहीं ब्रॉड बेन स्टोक्स के साथ जश्न मनाते हैं। इसके बाद कई लोग स्टूअर्ट ब्रॉड को मेजिशियन बता रहे हैं।
ब्रॉड का शानदार प्रदर्शन
दिमागी तरकीबों को छोड़कर ब्रॉड ने लंच के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड के विकेट लिए। उन्होंने ख्वाजा को सामने फँसा दिया, जिससे अपील हुई और अंपायर ने ख्वाजा को आउट घोषित कर दिया। 157 गेंदों पर 47 रन बनाने वाले ख्वाजा लंच के बाद पहले ही ओवर में आउट हो गये. इस आउटिंग के साथ ब्रॉड ने टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150वां विकेट हासिल किया, जो इस मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनके निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है।