TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Ashes 2023: मार्क वुड ने गेंद के बाद बल्ले से मचाया गदर, 8 गेंदों में कूट डाले 24 रन, स्टार्क-कमिंस की लगाई वाट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2023 के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मार्क वुड ने हीरो बनकर वापसी की है। पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को नेस्तनाबूत कर दिया। इसके बाद जब वे बल्लेबाजी करने आए तो बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में […]

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2023 के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मार्क वुड ने हीरो बनकर वापसी की है। पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को नेस्तनाबूत कर दिया। इसके बाद जब वे बल्लेबाजी करने आए तो बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में तबाही मचा दी। मार्क वुड ने महज 8 गेंदों में 24 रन कूट डाले। इसमें 3 छक्के और एक चौका शामिल रहा।

मिचेल स्टार्क को जमकर कूटा 

43वें ओवर में पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्रिस वोक्स को एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। इसके बाद वुड बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आते ही कहर बरपाया और पहली ही गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से करारा छक्का कूट डाला। अब बारी थी अगली गेंद की। पहली गेंद पर छक्का जड़े चुके वुड ने बता दिया था कि आज वे किस मूड में हैं। उन्होंने अगली ही गेंद पर डीप थर्ड और बैकवर्ड पॉइंट के बीच से चौका ठोक गदर मचा डाला। दो गेंदों में मार खा चुके स्टार्क को एक बार फिर अगली ही गेंद पर वुड ने कूट डाला। तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर शानदार छक्का कूट होश उड़ा डाले। तीन गेंदों में 16 रन ठोक चुके वुड ने अगली गेंद खाली छोड़ी फिर छठी पर दो रन लेकर बेन स्टोक्स को स्ट्राइक दे दी।

पैट कमिंस की गेंद पर कूटा छक्का 

स्टोक्स सामने से वुड का तूफान देख रहे थे। उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर वुड को स्ट्राइक थमा दी। कप्तान के इस भरोसे पर खरा उतरकर वुड ने पैट कमिंस की अगली ही गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से करारा छक्का ठोक स्टोक्स को खुश कर दिया। अगली गेंद खाली निकली, लेकिन चौथी गेंद पर कमिंस ने वुड का शिकार कर डाला। कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वुड मार्श को कैच थमा बैठे। इस तरह वुड के शानदार कैमियो का अंत हुआ। उन्होंने 8 गेंदों में 1 चौका-3 छक्के ठोक 300 की स्ट्राइक रेट से 24 रन जड़े। जिसमें से 18 रन स्टार्क के ओवर में आए।


Topics:

---विज्ञापन---