TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो का एक हाथ से कमाल, विकेट के पीछे लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। पिछले दिनों अपने विकेट के चलते सुर्खियों में रहे बेयरस्टो दबाव में हैं। यही वजह है कि विकेट के पीछे उनकी फील्डिंग को भी आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन बेयरस्टो ने बुधवार को अपनी शानदार फील्डिंग से दंग कर […]

नई दिल्ली: इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। पिछले दिनों अपने विकेट के चलते सुर्खियों में रहे बेयरस्टो दबाव में हैं। यही वजह है कि विकेट के पीछे उनकी फील्डिंग को भी आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन बेयरस्टो ने बुधवार को अपनी शानदार फील्डिंग से दंग कर दिया। ये नजारा 63वें ओवर में देखने को मिला।

जॉनी बेयरस्टो ने मारी डाइव, एक हाथ से लपक लिया कैच 

59 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे मिचेल मार्श अपनी टीम को मुश्किल समय में बड़ी लीड दिलाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। वे तब तक 7 चौके और 1 छक्का जड़ चुके थे। इतने में क्रिस वोक्स ने उन्हें पांचवीं गेंद डाली तो मार्श ने अंदर आती गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे उड़ गई।   खेल से जुड़ी खबरें - इस खिलाड़ी को बाहर करो’, चौथे टेस्ट से पहले पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स को दी बड़ी सलाह   गेंद को अपनी ओर आते देख बेयरस्टो ने अपने दाएं हाथ पर छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। ये कैच लेते ही इंग्लैंड का खेमा खुशी से झूम उठा तो वहीं स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

क्रिस वोक्स ने की शानदार गेंदबाजी 

मार्श का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन हुआ। अब तक क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 3 विकेट चटकाए हैं, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2, मार्क वुड और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला है।


Topics:

---विज्ञापन---