TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Ashes 2023: जो रूट ने बाएं हाथ से लपका अद्भुत कैच, दंग रह गए ट्रैविस हैड, देखें वीडियो

नई दिल्ली: जो रूट- टेस्ट क्रिकेट का वो बादशाह, जो मैदान पर न केवल बल्ले से धमाके करता है बल्कि शानदार फील्डिंग से भी दंग कर देता है। रूट की गजब फील्डिंग का ये नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन सामने आया। लॉर्ड्स पर खेले जा रहे मुकाबले […]

Ashes 2023 Joe Root Catch Travis Head
नई दिल्ली: जो रूट- टेस्ट क्रिकेट का वो बादशाह, जो मैदान पर न केवल बल्ले से धमाके करता है बल्कि शानदार फील्डिंग से भी दंग कर देता है। रूट की गजब फील्डिंग का ये नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन सामने आया। लॉर्ड्स पर खेले जा रहे मुकाबले में रूट ने ट्रैविस हैड को इस तरह आउट किया कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। ये नजारा 68वें ओवर में देखने को मिला।

ट्रैविस हैड को बनाया शिकार 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो 7 रन बनाकर खेल रहे हैड ने इस शॉर्ट बॉल को पैरों पर उछलकर लेग साइड में दबाने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए शॉर्ट लेग की ओर उड़ गई। यहां खड़े फील्डर जो रूट ने तुरंत छलांग लगाई और बाएं हाथ से बेहतरीन कैच लपककर हैड को पवेलियन रवाना कर दिया। रूट का ये कैच इतना शानदार था कि खुद ट्रैविस हैड भी दंग रह गए। इंग्लैंड का खेमा इस असंभव कैच से ट्रैविस हैड का विकेट पाकर गदगद हो गया। कप्तान बेन स्टोक्स तो खुशी से झूम उठे। इंग्लिश खिलाड़ियों ने रूट को उनकी फील्डिंग के लिए बधाई दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पार की 300 रनों की लीड 

मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों की लीड पार कर ली है और वह काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट आउट हो चुके हैं और संभवतया वह दूसरे सेशन के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।


Topics:

---विज्ञापन---