TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ashes 2023: ‘वह मिस्टर कंसिस्टेंट है…’, हेडिंग्ले में जीत के बाद बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरा टेस्ट के चौथे दिन 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 254 रनों की जरूरत थी। जिसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सात विकेट आउट होने के बाद क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने अपनी टीम के लिए मैच […]

Ashes 2023 ENG vs AUS Ben Stokes
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरा टेस्ट के चौथे दिन 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 254 रनों की जरूरत थी। जिसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सात विकेट आउट होने के बाद क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेलीं। वोक्स ने 47 गेंदों में 4 चौके ठोक नाबाद 32 रन जड़े तो वहीं मार्क वुड ने 8 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का जड़कर नाबाद 16 रन बनाए। मैच के हीरो मार्क वुड रहे। उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वुड ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 7 विकेट चटकाए तो वहीं बल्ले से 40 रनों का योगदान दिया। कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार जीत के बाद क्रिस वोक्स की तारीफ की।

वोक्स मिस्टर कंसिस्टेंट हैं 

स्टोक्स ने कहा- अपनी आशाओं को जीवित रखकर अच्छा लगा। आउटफील्ड तेज गति पर थी। टीम में वुडी और वोक्स वापस आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने टीम इसी हिसाब से चुनी जो खेल पर प्रभाव डाल सकती है। मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि वोक्स ने इतने लंबे समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है, वह मिस्टर कंसिस्टेंट हैं। हमें ऐसे किसी व्यक्ति से मदद मिलती है जो आठवें नंबर पर अच्छी तरह बल्लेबाजी कर सकता है। उम्मीद है कि जब वह अगला खेलेंगे तो ऐसा ही कुछ कर सकेंगे।'

मार्क वुड अद्भुत

मार्क वुड के सवाल पर स्टोक्स ने कहा- जो 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है, वह अद्भुत है। जब गेंद हवा में या पिच से बाहर हो तो वह काफी मददगार होता है। बल्ले के मामले में वह एक स्वतंत्र खिलाड़ी हैं। 8 गेंदों में 24 रन खेल में एक बड़ा स्विंग था। यह हमेशा सफल नहीं होता, लेकिन आपको बेहतर मौका देता है। स्टोक्स ने आगे कहा- मैं मोईन के बारे में सोचता हूं। वह हमेशा खेल पर प्रभाव डालना चाहता है। वह कल रात ब्रेंडन के पास गया और कहा कि वह नंबर 3 पर उतरना चाहता है। मैंने इस पर बात की और उन्हें मौका दिया। अगला गेम बहुत महत्वपूर्ण है। यह नौ दिन का ब्रेक हेल्थ के लिए मदद करेगा।


Topics:

---विज्ञापन---