Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को 7 जून से टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम नेनई जर्सी का खुलासा किया है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी इस्सी वोंग और केट क्रॉस टीम की नई जर्सी में दिख रही हैं। विडियो के कैप्शन में लिखा है कि "एशेज सीरीज की शुरुआत। शेष टेस्ट सीरीज की शर्ट अब उपलब्ध है।"
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी सीरीज
पिछले एशेज सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। इस सीजन में इंग्लैंड बदला लेने के मैदान पर उतरेगी।