नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम किस्मत की धनी है। खासकर टेस्ट मैचों में उन्हें किस्मत का खूब साथ मिलता है। एक ऐसा ही नजारा शुक्रवार से शुरू हुई एशेज सीरीज 2023 के दौरान देखने को मिला। एजबेस्टन में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम के ओपनर जैक क्रॉले आउट होने से बाल-बाल बच गए। ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं लिया रिव्यू, बच गए जैक क्रॉले
स्कॉट बोलैंड की तीसरी गेंद पर क्रॉले ने ताबड़तोड़ चौका जड़ दिया। उन्होंने बल्ले का मुंह खोलते हुए डीप की ओर शानदार चौका जड़ा, लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर वे बुरी तरह बीट हुए। बॉल उनके बल्ले के पास से होते हुए निकली और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इसे कैच कर लिया, लेकिन ये क्या? न तो ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार अपील की और न ही रिव्यू लेने में दिलचस्पी दिखाई। इस तरह क्रॉले 40 रन पर जीवनदान मिला और वे आउट होने से बच गए।
क्रॉले ने बल्ले से मचाई तबाही
इसके बाद क्रॉले ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों में 50 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े। इंग्लैंड पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाले 'बैजबॉल' का इफेक्ट साफ तौर पर नजर आ रहा है। क्रॉले ने भी पहली ही गेंद पर चौका ठोक इसका नजारा दिखाया था और इंग्लिश टीम विकेट की परवाह न करते हुए इसी तरह से बल्लेबाजी कर रही है। इंग्लैंड ने 20.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। बेन डकेट 10 और ओली पोप 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं फिर भी बल्लेबाजों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। वे ताबड़तोड़ अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं।