नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। एशेज सीरीज के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन रूट ने 'बैजबॉल' यानी एग्रेसिव क्रिकेट को फॉलो करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने आते ही गेंदबाजों को कूटना चालू कर दिया। पैट कमिंस के ओवर में उन्होंने चिर परिचित अंदाज में रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। हालांकि उन्होंने रही-सही कसर स्कॉट बोलैंड के ओवर में निकाल ली।
रिवर्स स्कूप में करारा छक्का जड़ा
उन्होंने बोलैंड की एक बॉल पर रिवर्स स्कूप में करारा छक्का जड़ा। जबकि दूसरी पर चौका ठोक उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा डाले। शानदार बल्लेबाजी कर रहे रूट को नाथन ल्योन ने 26वें ओवर में शिकार बनाया। ल्योन की गेंद पर क्रीज से आगे बढ़कर खेल रहे रूट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप कर पवेलियन भेजा। रूट ने 55 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक कुल 46 रन बनाए। रूट के बाद अब हैरी ब्रूक एग्रेसिव बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड ने पार की 150 रन की लीड
बता दें कि इंग्लैंड ने पहले दिन 78 ओवर में 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के 4 विकेट 129 रन पर गिर चुके हैं। फिलहाल इंग्लिश टीम ने 150 रन की लीड पार कर ली है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।