TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ashes 2023: ओ तेरी!…मोईन अली ने घुमा डाला, चारों खाने चित हुए कैमरून ग्रीन, देखें VIDEO

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चर्चित एशेज सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मोईन अली ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्श किया है। 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अली ने ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड का […]

Moeen Ali
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चर्चित एशेज सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मोईन अली ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्श किया है। 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अली ने ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड का शिकार किया है। उन्होंने जिस गेंद से कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया, वह कमाल की थी।

मोईन अली ने किया ग्रीन को बोल्ड

दरअसल, पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड 50 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद क्रीज पर कैमरून ग्रीन ने कदम रखा और 38 रनों की पारी खेली। वह टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के लिए वनडे स्टाइल में बैटिंग कर रहे थे, लेकिन 68वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने कैमरून ग्रीन का खेल कर दिया।

हैरान रह गए ग्रीन

मोईन अली की स्पिन गेंद को कैमरून ग्रीन ऑफसाइड की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन मोईन की ये गेंद गिरने के बाद इतना घूमी कि कैमरन ग्रीन के पैड और बैट के बीच से निकलकर सीधे स्टम्प्स पर जा लगी। इसे देख कैमरून ग्रीन खुद हैरान रह गए और उन्हें 38 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: स्टूअर्ट ब्रॉड से हो गई बड़ी चूक, 112 रनों पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को मिला जीवनदान, देखें वीडियो

मैच का हाल

एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं, ऑस्ट्रेलिया इस वक्त इंग्लैंड से 82 रन पीछे चल रही है।

मोईन अली ने 2 साल बाद वापसी की

मोईन अली ने संन्यास लेने के 2 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने आते ही ये साबित कर दिखाया कि क्यों कप्तान बेन स्टोक्स ने उनसे संन्यास से लौटने की गुजारिश की थी। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---