Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Ashes 2023: पांचवें टेस्ट में बारिश ने लगाया रोमांच का तड़का, आखिरी दिन इंग्लैंड का होगा असली टेस्ट

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा एशेज का आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में बारिश के चलते चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। मैच में जहां एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगी वहीं बाद में डेविड वॉर्नर […]

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा एशेज का आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में बारिश के चलते चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। मैच में जहां एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगी वहीं बाद में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने शतकीय साझेदारी से इसे बदल दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास भी जीत का मौका है। एशेज 2023 का पांचवां टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए मिले 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 135 रन बना लिए हैं।ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 249 रन की दरकार है। क्रीज पर इस समय डेविड वार्नर (58*) और उस्मान ख्वाजा (69*) बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 10 विकेट लेने की जरूरत है।

395 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

चौथे दिन के खेल की बात करें तो इसमें शुरुआत में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि वे ज्यादा देर टिक नहीं सके और इंग्लैंड 395 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में जो रूट की 91 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इंग्लैंड के लिए जीत जरूरी

बता दें कि सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में अगर एशेज में बराबरी करनी है तो उसे ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर टीम ये हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई श्रृंखला जीतने में कामयाब होगी।  


Topics:

---विज्ञापन---