Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Ashes 2023: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के प्रदर्शन से इंप्रेस हुए दिनेश कार्तिक, बोले- ‘उन्होंने शानदार गेंदबाजी की’

Ashes 2023: अनुभवी भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ज्यादा रन ना बनाने देकर बेहतरीन काम किया है। अच्छी बल्लेबाजी की स्थिति के बावजूद, मेहमान टीम ने दिन का अंत 299/8 पर किया और […]

Ashes 2023: अनुभवी भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ज्यादा रन ना बनाने देकर बेहतरीन काम किया है। अच्छी बल्लेबाजी की स्थिति के बावजूद, मेहमान टीम ने दिन का अंत 299/8 पर किया और कार्तिक ने नियमित अंतराल पर विकेट लेने का श्रेय मेजबान टीम को दिया। स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड की स्ट्रेटजी की तारीफ की। उनके मुताबिक बेन स्टोक्स की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट लिए जिससे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद ज्यादा रन नहीं बना पाया।

उन्होंने समझदारी के साथ गेंदबाजी की- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने पॉडकास्ट में कहा कि "आप कह सकते हैं कि इंग्लैंड ने कुछ विकेटों के लिए उन पर दबाव डाला। लेकिन मार्नस लाबुशेन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने एक हल्का शॉट खेला। ट्रैविस हेड ने एक ऐसा शॉट खेला जो शायद उस समय सर्वश्रेष्ठ नहीं था। लेकिन इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और खेल को बिगड़ने नहीं दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि शतक आसानी से नहीं बने।'

ऐसा रहा टेस्ट का पहला दिन

मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को 15 के स्कोर पर उस्मान (3) के रूप में पहला झटका लगा।इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। टीम की ओर से पहली पारी में तीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन एक भी 70 रन से ऊपर नहीं बढ़ी। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़े लेकिन कोई भी इसे शतक में कन्वर्ट नहीं कर पाया। ऐसे में टीम ने दिन के अंत तक 299 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं और स्टार्क और कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---