TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह के नाम खास उपलब्धि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

India vs South Africa 1st ODI: पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लेकर एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है।

अर्शदीप सिंह: Social Media
India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अब आगाज हो गया है। पहले ही मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर साउथ अफ्रीका के 9 विकेट हासिल किए। जिसके चलते पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर में महज 116 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले अर्श दीप सिंह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है। हालांकि भारतीय स्पिन गेंदबाज अर्शदीप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा कर चुके हैं लेकिन कोई तेज गेंदबाज आजतक ऐसा नहीं कर पाया था। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो अर्शदीप भारत के लिए वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की धरती पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट हासिल किए थे।

भारत के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य

पहले वनडे मैच को जीतने के लिए भारत के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य है। अर्शदीप के अलावा आवेश खान ने भी मैच में शानदार गेंदबाजी की। आवेश ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली।


Topics:

---विज्ञापन---