Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक फैन सुरक्षा में सेंध लगाते हुए विराट कोहली से मिलने बीच मैदान जा पहुंचा था. कोहली के शतक पूरा करते ही इस फैन को ग्राउंड पर देखा गया था और वह विराट के पैर छूता हुआ दिखाई दिया था. कोहली के बाद अब हार्दिक पांड्या की सिक्योरिटी में भी भारी चूक देखने को मिली है. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बड़ौदा और पंजाब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद मैदान पर उतरे.
मैच के दौरान अचानक एक फैन सुरक्षाकर्मियों को ठेंगा दिखाते हुए हार्दिक के पास पहुंच गया. फैन को पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी आगे की तरफ बढ़े, लेकिन हार्दिक ने उन्हें रोक दिया. हार्दिक ने फैन के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई और उसके बाद उसे ग्राउंड से बाहर जाने की हिदायत दी.
---विज्ञापन---
हार्दिक की सुरक्षा में लगा सेंध
एशिया कप में हुई इंजरी से उबरने के बाद हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेलने उतरे हैं. हालांकि, पंजाब की पारी के दौरान हार्दिक की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. एक फैन सिक्योरिटी को ठेंगा दिखाते हुए बीच मैदान पर हार्दिक से मिलने पहुंच गया. फैन के ग्राउंड पर आने के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड उस पकड़ने के लिए तेजी से आगे बढ़े, लेकिन हार्दिक ने उन्हें रोक दिया. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने फैन संग सेल्फी खिंचवाई और एकदम आराम से मुलाकात की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास
गेंदबाजी में हार्दिक की हुई जमकर धुनाई
हार्दिक पांड्या के लिए यह मुकाबला गेंद से अच्छा नहीं रहा. 4 ओवर के स्पेल में हार्दिक ने दिल खोलकर 52 रन लुटाए. हार्दिक सिर्फ एक ही विकेट निकालने में सफल रह सके. उनका इकोनॉमी 13 का रहा और पंजाब के बल्लेबाजों ने हार्दिक की जमकर धुनाई की. हालांकि, बल्लेबाजी में हार्दिक ने अपने जौहर दिखाए और ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया.
हार्दिक को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं रहे थे. इसके साथ ही हार्दिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज को भी मिस करना पड़ा. हालांकि, हार्दिक पांच मैचों की टी-20 सीरीज में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे.