TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

प्रियांश आर्या के बाद DPL में चमका एक और युवा सितारा, IPL ऑक्शन में लग सकती है करोड़ों की बोली! 

DPL 2025: अब दिल्ली प्रीमियर लीग से एक और सलामी बल्लेबाज सामने आ रहा है। जिसने लगातार तेजी से रन बनाकर खुद को साबित कर दिया है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर भी करोड़ों की बोली लग सकती है।

Arpit Rana

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के शुरु होने के बाद कई खिलाड़ियों ने आईपीएल भी खेला है। जिसमें सबसे प्रभावित करने वाला नाम सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या का रहा है। आर्या ने डीपीएल 2024 के बाद आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था। अब दिल्ली प्रीमियर लीग से एक और सलामी बल्लेबाज सामने आ रहा है। जिसने लगातार तेजी से रन बनाकर खुद को साबित कर दिया है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर भी करोड़ों की बोली लग सकती है।

प्रियांश आर्या के बाद DPL से आया एक और सितारा 

पंजाब किंग्स के स्टार प्रियांश आर्या की तरह डीपीएल अब एक और स्टार खिलाड़ी आईपीएल का देने वाला है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अर्पित राना बल्ले के साथ डीपीएल 2025 में रनों की बारिश कर रहे हैं। राना ने 6 मैचों में 72.80 की औसत से 364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.58 का रहा है। राना ने 40 चौके और 15 छक्के भी जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी बनाए हैं। राणा ने इसके बाद आज फिर से एक और पचासा जड़ दिया। पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ अर्पित ने आज 47 गेंदों में 64 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। अर्पित को अपना ये प्रदर्शन बरकरार रखना होगा। 

---विज्ञापन---

आईपीएल ऑक्शन में अर्पित राना की हो सकती है बल्ले-बल्ले 

दिसंबर या जनवरी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने वाला है। जहां पर अर्पित राना पर बड़ी बोली लग सकती है। भारतीय सलामी बल्लेबाज होने के कारण राना को अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं। राना के पास एक छोर संभाल कर तेजी से रन बनाने की कला मौजूद है, जोकि आईपीएल में फिलहाल बहुत कम बल्लेबाजों के पास है। ऐसे में 1 से ज्यादा टीमें इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में दांव खेल सकती है। राना को हालांकि अपना प्राइज और बढ़ाने के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स को डीपीएल 2025 का चैंपियन बनाना होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्यों नहीं मिला श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में मौका? अंदर का असली राज आया सामने


Topics: