Teams Should Stay Alert of Afghanistan: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में 8 अलग-अलग देश हिस्सा लेने वाले हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ओमान, नेपाल, होंगकोंग और बांग्लादेश एशिया कप जीतने के इरादे से उतरने वाले हैं। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, उन्हें और अन्य देशों को अफगानिस्तान से सावधान रहना होगा। एशिया कप में उनके पास बड़ा उलटफेर करने का मौका है।
पाकिस्तान को ट्राई सीरीज में किया चित
एशिया कप से पहले अभी UAE में ट्राई सीरीज चल रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यहां मैच हुआ। पाकिस्तानी टीम की जीत की उम्मीदें ज्यादा लग रही थी लेकिन अफगानिस्तान ने उन्हें चारों खाने चित कर दिया। 18 रनों से इस मुकाबले में अफगानी प्लेयर्स ने जीत दर्ज कर ली। उन्होंने एशिया कप से पहले बता दिया है कि उन्हें कमजोर समझना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है।
---विज्ञापन---
अफगानिस्तान बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ कर चुका है उलटफेर
बड़ी-बड़ी टीमों को हराने का दमखम अफगानिस्तान के पास है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हार थमाकर अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीत दर्ज की थी। इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैच में अफगानी टीम ने न्यूजीलैंड को भी पराजित किया था। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसे पूर्व विश्व कप विजेताओं को चित किया था। 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान ने इंग्लिश टीम को मात दी थी। यह सभी जीत साबित करती है कि अफगानिस्तान को हल्के में लेना बड़ी गलती रहेगी।
---विज्ञापन---
अफगानिस्तान की मजबूत कड़ी क्या है?
अफगानिस्तान की टीम की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी है। राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी लगातार कमाल दिखाती आई है। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई बल्ले से कमाल कर रहे हैं। साफ तौर पर ये खिलाड़ी अफगानी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। एशिया कप में भी अन्य टीमों को उनसे संभलकर रहना होगा। संभव है कि सुपर 4 में टीम इंडिया से अफगानिस्तान की भिड़ंत हो।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया समेत BCCI को तगड़ा ‘झटका’!