TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘क्या टैलेंट है…’, राशिद खान की तरह गेंदबाजी कर रहे बच्चे के मुरीद हुए मुनाफ पटेल, शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान की गेंदों को समझ पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। स्टार बल्लेबाजों के पास उनकी गुगली का कोई तोड़ नहीं निकल पाता। राशिद की गेंदबाजी की झलक एक बच्चे में दिखाई दी है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे मुनाफ पटेल ने एक […]

Munaf Patel
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान की गेंदों को समझ पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। स्टार बल्लेबाजों के पास उनकी गुगली का कोई तोड़ नहीं निकल पाता। राशिद की गेंदबाजी की झलक एक बच्चे में दिखाई दी है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे मुनाफ पटेल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चा राशिद की तरह गेंदबाजी करता नजर आ रहा है।

'गजब बॉलिंग करता है'

मुनाफ ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा- क्या टैलेंट है इस बच्चे में, गजब बॉलिंग करता है। एक्शन राशिद खान की तरह दिखाई देता है। इस वीडियो में बच्चा गुगली फेंककर बल्लेबाज को बोल्ड करता नजर आ रहा है। मुनाफ के ट्वीट पर कई कमेंट सामने आए हैं। एक यूजर ने इसे बांग्लादेश का पुराना वीडियो कहा है तो वहीं दूसरे ने कहा कि भारत में भी ऐसे टैलेंट की कमी नहीं है।

तीसरे सबसे सफल गेंदबाज थे मुनाफ

बता दें कि तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल 2011 विश्व कप भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे। वह जहीर खान के 21 और युवराज सिंह के 15 विकेट के बाद 11 विकेट लेकर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है। हालांकि इस साल भारत 2011 के बाद पहली बार फिर से क्रिकेट के महाकुंभ की मेजबानी कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।


Topics:

---विज्ञापन---