Aakash Chopra on Tilak Varma Replacement: तिलक वर्मा को अचानक हुई इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. तिलक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल बन गया है. 7 जनवरी को तिलक को अचानक तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
भारतीय बल्लेबाज को तुरंत सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. तिलक को पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि, आकाश चोपड़ा ने उन तीन प्लेयर्स के नाम सुझाए हैं, जो तिलक के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं.
---विज्ञापन---
आकाश ने बताया तिलक का रिप्लेसमेंट
आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में तिलक के बाहर होने की स्थिति में श्रेयस अय्यर को सबसे बेहतरीन रिप्लेसमेंट बताया. आकाश ने कहा कि तिलक मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं ऐसे में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ का सिलेक्शन उनकी जगह पर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि टी-20 फॉर्मेट में अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कमाल का रहा है और इसी कारण तिलक की जगह पर अय्यर को ही मौका मिलना चाहिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 8.40 करोड़ में बिकने वाले आकिब नबी डार का करिश्माई प्रदर्शन, तूफानी शतक से पलटी हारी हुई बाजी
उन्होंने कहा कि तिलक के रिप्लेसमेंट के लिए रियान पराग और जितेश शर्मा भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं. आकाश के अनुसार, रियान बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी योगदान दे सकते हैं. वहीं, जितेश शर्मा भारतीय टीम के साथ अभी जुड़े हुए थे और बतौर फिनिशर उनका प्रदर्शन दमदार रहा है.
तिलक की इंजरी पर कोच ने दिया अपडेट
हालांकि, हैदराबाद टीम के कोच का कहना है कि तिलक की छोटी सी सर्जरी हुई है और उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. कोच डीबी रवि तेजा ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यह काफी छोटी सर्जरी थी, जिससे तिलक वर्मा बुधवार को राजकोट में गुजरे हैं. कुछ भी सीरियस या खतरे वाली बात नहीं है. तिलक अगले तीन से चार दिन में खेलने के लिए रेडी हो जाएंगे. तिलक अभी टीम के साथ ही हैं और वह हमारे साथ ही हैदराबाद वापस लौटेंगे. मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज तक तिलक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे."