Aakash Chopra Picks Player of the Tournament for T20 World Cup 2026: अगर हम आपको अंदाजा लगाने कहें कि टीम इंडिया का कौन सा इंडियन क्रिकेटर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीत सकता है, तो जाहिर सी बात है कि आपके जेहन में अभिषेक शर्मा या जसप्रीत बुमराह का नाम आएगा, लेकिन आकाश चोपड़ा के ख्यालात थोड़े जुदा हैं.
आकाश की पसंद हार्दिक
भारत के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना है. इस मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और ये भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से खेला जाएगा.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया फेवरेट
टीम इंडिया पिछली बार 2024 में बिना कोई गेम हारे चैंपियन रही थी, इसलिए इस बार भी वो फेवरेट के तौर पर एंट्री करेगी. उन्होंने पिछले साल की शुरुआत से अब तक अपनी आखिरी 22 T20I में से 19 जीत हासिल की है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की एमी जोंस इस फीमेल पार्टनर के इश्क में हैं गिरफ्तार, ‘दुश्मन टीम’ में मिला जिंदगी का प्यार
पिछले T20 WC में हार्दिक की परफॉर्मेंस
हार्दिक भारत की 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थीं, जो वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेली गई थी. 32 साल के खिलाड़ी ने 8 मैचों में 48 की बल्लेबाजी औसत और 151.57 की स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन किया, और 11 विकेट भी हासिल किए.
फाइनल में भी चमके पांड्या
हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में 3/20 के फिगर दर्ज किए, जिसमें अहम 17वां और 20वां ओवर शामिल था. फिर भी स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 2024 में टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, जिन्होंने बेहतरीन औसत 8.26 और इकॉनमी 4.17 के साथ 15 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- हसबैंड से पहले कहलाए पापा…कौन हैं 'कुंवारे बाप' बनने वाले 5 फेमस क्रिकेटर्स?
IND vs AUS का इंतजार
आकाश चोपड़ा ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के संभावित मुकाबले को भी सबसे रोमांचक मैच बताया जिसका उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार है. पूर्व ओपनर का ये भी मानना है कि कोई भी टीम 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, और उन्होंने टी-20 टूर्नीमेंट में सबसे बड़ा टीम स्कोर के के तौर पर 297 का पूर्वानुमान लगाया है.