TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

9 सिक्स, 5 चौके… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, यूएई के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. अंडर 19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 14 वर्षीय बैटर का बल्ला जमकर गरजा. वैभव ने इस साल की चौथी सेंचुरी जमाई है.

Vaibhav Suryavanshi Century

Vaibhav Suryavanshi Century: अंडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से एक बार फिर जमकर तबाही मचाई है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में 14 वर्षीय बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए तूफानी शतक जमाया. वैभव के आगे यूएई के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए. साल 2025 में वैभव के बल्ले से निकली यह चौथी सेंचुरी है. वह इस साल भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं.

---विज्ञापन---

वैभव ने ठोका तूफानी शतक

यूएई के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आयुष म्हात्रे सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मोर्चा संभाला और यूएई के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. वैभव ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच के बाद भी ठंडा नहीं पड़ा गौतम गंभीर का गुस्सा, हैंडशेक करते हुए भी बदले नजर आए चेहरे के हाव-भाव!

हालांकि, अर्धशतक जमाने के बाद वैभव ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 26 गेंदों में ही 50 रन जोड़ते हुए तूफानी शतक जड़ डाला. वैभव ने सेंचुरी तक पहुंचने के लिए 9 गगनचुंबी सिक्स और 5 चौके जमाए. खबर लिखे जाने तक वैभव 115 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और अपनी शानदार बैटिंग से फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

साल का छठा शतक

वैभव सूर्यवंशी के लिए यह साल कमाल का रहा है. 14 वर्षीय बल्लेबाज इस साल अब तक कुल छह सेंचुरी ठोक चुका है. इससे पहले हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में वैभव ने शतकीय पारी खेली थी. वैभव इस घरेलू टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. इंडिया-ए के लिए खेलते हुए वैभव ने महज 32 गेंदों में शतक ठोक डाला था. आईपीएल 2025 में भी बिहार के लाल ने अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया था. यही वजह है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले रिटेन किया है.


Topics:

---विज्ञापन---