India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं, ताकि कोई कसर नहीं छूटे। इस सीरीज में भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इन दोनों के ना होने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बड़ा बयान दिया है।
नॉर्थम्प्टन में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे मैच के दौरान 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बातचीत में वोक्स ने कहा, 'किसी टेस्ट सीरीज में मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करना हमेशा अच्छा होता है, क्योंकि आपको पता होता है कि यह कड़ी टक्कर होगी। हमने पिछले कुछ सालों में विराट और रोहित के खिलाफ कुछ अच्छे मैच खेले हैं। क्रिकेट के लिए यह शर्म की बात है कि वे इंग्लैंड में नहीं होंगे। भारतीय टीम में इतनी गहराई है कि जो खिलाड़ी आएंगे, मुझे यकीन है कि वे बहुत हाई लेवल के होंगे, जिन्होंने किसी न किसी तरह से खुद को साबित किया है।'
शुभमन गिल बने कप्तान
इस साल मई में कोहली और रोहित ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है। दो सीनियर क्रिकेटरों के जाने से भारत के बैटिंग ऑर्डर में एक खालीपन पैदा हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ सिलेक्टर्स ने साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि करुण नायर को भी आठ साल के अंतराल के बाद टीम में वापस बुलाया है।
वोक्स ने झटके तीन विकेट
वोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने से पहले भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए भी खेल रहे हैं। उन्होंने नॉर्थम्प्टन में भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम करते हुए तीन अहम विकेट झटके। उन्होंने मैच में यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर को आउट किया, जिससे मेहमान टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल ने 116 रनों की जोरदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, क्या जडेजा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?