T20 Cricket Chris Gayle 175 Runs Record Broken: भारत में इस वक्त टी20 क्रिकेट की धूम है क्योंकि इंडिया का त्यौहार कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां संस्करण जारी है। आईपीएल 2024 में बुधवार को जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। वहीं अब गुरुवार को टी20 क्रिकेट के एक बड़े कीर्तिमान के ध्वस्त होने की जानकारी मिली। यह कीर्तिमान था क्रिस गेल का जब उन्होंने टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी।
24 घंटे में RCB के दो रिकॉर्ड ध्वस्त
मगर अब गेल का 11 साल पुराना यह रिकॉर्ड टूट गया है। पाकिस्तान के 24 वर्षीय बल्लेबाज हसन नवाज ने गेल के 175 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नाबाद 176 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि यह गेल का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का रिकॉर्ड थाा। यानी नवाज ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। इस तरह जहां बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर का आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं 24 घंटे के अंदर आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 175 रन का रिकॉर्ड भी अब टूट गया है।
कहां टूटा यह रिकॉर्ड?
हसन नवाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा मान्यता प्राप्त एक टी20 लीग में यह रिकॉर्ड तोड़ा है। इस मुकाबले में नवाज ने क्रिस गेल का 11 साल पुराना 175 रन का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ा। उन्होंने 71 गेंदों पर 176 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 39 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था। इस पारी में हसन ने 16 चौके और 12 छक्के लगाए। यह रिकॉर्ड रमजान घानी टूर्नामेंट (RGT) में टूटा। यह दुनियाभर के किसी भी टी20 मैच का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 बल्लेबाज
हसन नवाज- 71 बॉल 176 रन, पाकिस्तान टी20 टूर्नामेंट (घरेलू)
क्रिस गेल- 66 गेंद 175 रन, आईपीएल 2013
एरोन फिंच- 76 गेंद 172 रन, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, T20I