TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में ऐसा था चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड, 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में रहा अहम योगदान

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पुजारा ने अपने संन्यास की जानकारी साझा की। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में कमाल की पारियां खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के पुजारा को रन बनाना पसंद था। जिसके चलते उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के शानदार रिकॉर्ड्स के बार में जानकारी देने वाले हैं।

पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 47.28 की औसत से 993 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे। नंबर-3 पर पुजारा को बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता था। राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दूसरी दीवार माना जाता था। अच्छे गेंदबाजों की नाक में पुजारा ने दम किया था।

---विज्ञापन---

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा रहा प्रदर्शन

साल 2013 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने 419 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2014 में 201 रन उनके बल्ले से निकले थे। इसके अलावा साल 2017 में 405 रन, साल 2018 में 521 रन और साल 2020 में चेतेश्वर पुजारा ने 271 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-चेतेश्वर पुजारा ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टेस्ट क्रिकेट में मचाया था धमाल


Topics:

---विज्ञापन---