Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। वहीं अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, फैंस को भारतीय टीम के स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने आईसीसी से टीम का ऐलान करने के लिए थोड़ा ज्यादा समय मांगा है। आखिर टीम इंडिया के ऐलान इतनी देरी क्यों हो रही है इसकी वजह भी सामने निकलकर आ रही है।
2 खिलाड़ियों की इंजरी पर फंसा पेंच
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में टीम इंडिया के सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए थे। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। बुमराह ने पीठ में ऐंठन के चलते गेंदबाजी नहीं की थी। अब बुमराह को एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजरना है। बुमराह को लेकर बीते दिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट सामने आई थी कि बुमराह मार्च के पहले सप्ताह तक फिट हो सकते हैं। जिसका मतलब ये है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह को चुना जाता है या नहीं? बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदबाजी करके सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए थे। सिडनी टेस्ट के बीच में ही उनको मैदान से बाहर स्कैन के लिए जाना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- ‘रायुडू को पसंद नहीं करते थे विराट’, कोहली को लेकर रॉबिन उथप्पा का चौंकाने वाला खुलासा
दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इंजरी के बाद एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि अभी तक कुलदीप को एलसीए से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है। वहीं इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी कुलदीप यादव और बुमराह को टीम में नहीं चुना गया।
कुलदीप यादव ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, इस दौरान उनको कमर में चोट लग गई थी और वे तबसे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब सेलेक्टर्स को इन दोनों खिलाड़ियों के फिट होने का इंतजार हो रहा है। जिसके चलते ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहीं न कहीं टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘भरोसा दिखाने के लिए…’, पंजाब किंग्स के कप्तान बनने पर श्रेयस अय्यर का पहला रिएक्शन