Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कल यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान में 29 साल के बाद कोई आईसीसी इवेंट होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। पूरे आठ साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला जा रहा है और ये चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन है। हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मैच पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी। चलिए आज हम आपको इस टूर्नामेंट से जुड़े हर सवाल का जवाब देने वाले हैं।
1. क्या है टूर्नामेंट का शेड्यूल?
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाती है तो फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।
2. कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं।
3. 8 टीमों ने कैसे किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सात टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 के आधार पर जगह बनाई है। इसके अलावा पाकिस्तान को मेजबान के तौर पर इस टूर्नामेंट में जगह मिली है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं, क्योंकि वे टॉप-8 से बाहर थी।
4. अगले राउंड में कैसे जगह बनाएंगी टीमें?
टूर्नामेंट में सभी आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में रखा गया है। सभी टीमों को अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम के साथ 1-1 मैच खेलने को मिलेगा। अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिडर्व डे भी रखा गया है।
5. भारत में कहां और किस समय देख सकेंगे मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे। भारत में इस टूर्नामेंट के मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स और जियो-स्टार पर देख सकेंगे। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी मैचों का लाइव प्रसारण होगा।
6. क्या पाकिस्तान में पहले भी खेली गई थी चैंपियंस ट्रॉफी?
पाकिस्तान में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। हालांकि, साल 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते फिर ये टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हुआ था।
टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है। इन तीनों टीमों के साथ भारत को 1-1 मैच खेलना है।
9. कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
भारत और पाकिस्तान के मैच का दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत 23 फरवरी को होने जा रही है।
10. कौन-कौन सी टीम जीत चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब?
साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी। पहला सीजन बांग्लादेश में खेला गया था, जिसको साउथ अफ्रीका ने जीता था। इसके बाद साल 2000 में टूर्नामेंट की मेजबानी केन्या ने की थी, इस बार न्यूजीलैंड ने खिताब पर कब्जा किया था। साल 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से चैंपियन बनी थी। साल 2004 में वेस्टइंडीज, साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया, साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया, साल 2013 में भारत और साल 2017 में पाकिस्तान ने ये खिताब अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: गंभीर के सामने ये 2 खिलाड़ी बने बड़ा सिरदर्द, कौन बनेगा पहली पसंद?