Champions Trophy 2025 Teaser: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं अब इस टूर्नामेंट का एक छोटा टीजर आईसीसी ने रिलीज किया है। जिसमें 5 खिलाड़ी दिख रहे हैं। हालांकि, इस टीजर में भारत की तरफ से रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि दूसरा खिलाड़ी दिख रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी का टीजर हुआ रिलीज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में सबसे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और शादाब खान को दिखाया गया है। इस टीजर में टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक बिल्डिंग में दिखाया गया है। टीजर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को दिखाया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को भी टीजर में दिखाया गया है। ये सभी खिलाड़ी टीजर में ट्रॉफी हासिल करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शमी को पहले मैच में क्यों नहीं मिला मौका? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई रणनीति
8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की हो रही वापसी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पूरे 8 साल के बाद हो रहा है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, बल्कि टीम इंडिया के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला गया था। जिसके फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। इसके अलावा टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- जिसने इंग्लैंड के खिलाफ जिताया, उसके चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में ना होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर