ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने 3 तेज गेंदबाजों को चुना है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर संजय बांगर ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया है।
संजय बांगर ने चुनी संभावित प्लेइंग इलेवन
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगी। वहीं अब इस टूर्नामेंट के लिए संजय बांगर ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। संजय मांजरेकर ने कहा कि "तीन तेज गेंदबाजों में से आप एक को हटा सकते हो, आप बुमराह और अर्शदीप के साथ जा सकते हैं। शमी ने हाल ही में फिटनेस हासिल की है और इंग्लैंड के खिलाफ वे जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उनके लिए उतना बेहतर होगा। उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रदर्शन इंग्लैंड सीरीज से ही तय होगा।"
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत ने दिल्ली की कप्तानी से क्यों किया इनकार? सामने आई बड़ी वजह
शमी की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले शमी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उनको इस अहम सीरीज से बाहर रहना पड़ा था। शमी ने टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप 2023 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब घरेलू क्रिकेट में शमी ने शानदार कमबैक किया। अब शमी 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।