Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 2 मैच ग्रुप-ए और एक मैच ग्रुप-बी में खेला जा चुका है। बीते दिन साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। ये दोनों टीमों का पहला मैच था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। अभी तक टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने मैच जीते हैं।
ग्रुप-ए में टॉप पर ये टीम
ग्रुप-ए में सभी चार टीमों के 1-1 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने अपने-अपने मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड ने पहले मैच पाकिस्तान को हराया था। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 2 अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था, जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम हार के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर बनी हुई है।
ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को रखा गया है। इस ग्रुप में अभी तक साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच ही मैच खेला गया है। इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर आ गई है। साउथ अफ्रीका के 2 अंक हो गए हैं। जबकि, हार के बाद अफगानिस्तान की टीम सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
टीम
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रनरेट
साउथ अफ्रीका
1
1
0
2
+2.14
ऑस्ट्रेलिया
0
0
0
0
0
इंग्लैंड
0
0
0
0
अफगानिस्तान
1
0
1
0
-2.14
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है ये टीमें
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के लिए हर एक मैच काफी अहम है। टूर्नामेंट में एक हार भी टीमों को सेमीफाइनल से दूर ले जा सकती है। अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें अपना-अपना 1-1 मैच हार चुकी है, जिसके बाद इन टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो चली है।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: पंत नजरअंदाज, राहुल को भरपूर मौका क्यों? सौरव गांगुली ने दिया जवाब