India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीते हैं, लेकिन आज टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती होने वाली है। वहीं, इस मैच में विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी और वे महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब सेमीफाइनल में टीम और फैंस को कोहली से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
इतिहास रचेंगे विराट कोहली!
विराट कोहली का प्रदर्शन का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अब विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। आईसीसी के नॉकआउट मैचों में कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं। फिलहाल कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 3 या 4 कितने स्पिनर्स के साथ उतरना होगा सही, क्या होगा रोहित का प्लान?
कोहली के नाम नॉकआउट मैचों में 939 रन दर्ज हैं। अगर विराट सेमीफाइनल में 61 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके बाद कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज