TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, BCCI के इस फैसले से PCB को लगी मिर्ची

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पीसीबी को बड़ा झटका लगा है।

Team India BCCI PCB
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बड़ा झटका लगा है, जहां बीसीसीई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट नहीं करवाएगी। भारत इस टूर्नामेंट के अपने मैच दुबई में खेलने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का अभी भी आधिकारिक मेजबान बना हुआ है।

PCB ने BCCI पर लगाया राजनीति करने का आरोप

पीसीबी के एक अधिकारी ने इस मुद्दे को लेकर समाचार एजेंसी 'आईएएनएस' से बातचीत में बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया। इससे पहले बीसीसीआई ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की मीटिंग के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले मैच में डेब्यू कर सकता है IPL स्टार, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

'राजनीति खेल के लिए सही नहीं'

पीसीबी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर आगे बताया, 'बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते। अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना ​​है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।'

23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा पाकिस्तान

इस मुद्दे को लेकर पीसीबी ने जोर देकर कहा है कि आईसीसी को सभी टीमों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करना चाहिए, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। भारत इस टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा, जबकि 23 फरवरी को उसे इसी मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम लीग स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऋषभ पंत या केएल राहुल, किसकी लगेगी लॉटरी, कौन होगा बाहर?    


Topics:

---विज्ञापन---