IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करने की होगी। वहीं, बांग्लादेश भी इस मैच में टीम इंडिया को हैरान करना चाहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश में भारत को कभी नहीं हराया है। हालांकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम इंडिया को इस गेंदबाज से बचकर रहने की सलाह दी है।
इस खिलाड़ी से रहना होकर बचकर
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को उम्मीद है कि उनकी टीम भारत को हैरान कर सकती है। दुबई में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, " भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं। अगर हम अपनी योजना को अच्छी तरह से लागू करते हैं, तो हमारे पास अच्छा मौका है। "
नजमुल हुसैन शांतो ने अपने ऑलराउंडरों और तेज गेंदबाजों खासकर राणा पर भरोसा जताया कि वे भारत को झकझोर देंगे। उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं और अगर राणा खेलते हैं तो वे अपना काम बखूबी कर देंगे। हमारे पास स्पिन और पेस का अच्छा संतुलन है।"
150 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं राणा
बांग्लादेश के उभरते हुए तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने अपनी तेज गति से क्रिकेट जगत में सभी को प्रभावित किया है। 22 वर्षीय राणा हाल ही में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बने हैं। उन्हें बांग्लादेश का शोएब अख्तर कहा जा रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अपने पहले मैच की तैयारी कर रही बांग्लादेश की टीम में सभी की निगाहें राणा पर होंगी, जो अपनी तेज गति से धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे ।
'नहीं सोच रहे हैं बुमराह के बारे में'
बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में ना खेलने को लेकर उन्होंने कहा , " बुमराह या किसी दूसरे खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच रहा। बीपीएल में कुछ बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें खुद को एडजस्ट करने की जरूरत है। पाकिस्तान के मुकाबले यहां स्कोरिंग बहुत ज्यादा नहीं है,"उन्होंने आगे कहा, " दुबई में हमारे पास बहुत सारे फैंस हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शक आएंगे और हमारा समर्थन करेंगे।"