ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भरत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में होगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारत छोड़कर सभी टीमों ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों के स्क्वॉड पर...
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड