India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जाना है। ये मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पहला मौका होगा, जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देश आपस में भिड़ेंगे। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद भारत में ज्यादातर वर्ग भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में क्या लीजेंड्स लीग की तरह एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी रद्द हो जाएगा? आइए समझते हैं।
भारत में आक्रोश
26 मासूम लोगों की मौत के बाद भारत ने सैन्य अभियान चलाकर पाकिस्तान से बदला लिया था और पड़ोसी देश के कई आतंकी ठीकनों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमला किया था। इसके बाद लगातार भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिखाया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भी उस समय कई सवाल उठे थे और इसे बैन करने की मांग की गई थी। अब एशिया कप में भी भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लगातार #BoycottAsiaCup #boycottindvspak हैशटैग ट्रेंड हो रहा है।
---विज्ञापन---
WCL 2025 में रद्द हो चुका मुकाबला
दरअसल इंग्लैंड में विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आयोजन हुआ था। इस लीग में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था। लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले भारत चैंपियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह, इरफान पठान, शिखर धवन और सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। ऐसे में टूर्नामेंट के आयोजकों को मुकाबला रद्द करना पड़ा। इसके बाद इंडिया चैंपियंस ने लीग के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ वॉकआउट कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली थी। हालांकि पाकिस्तान को फाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या एशिया कप में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना करेंगे या नहीं?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा को 1 साल से था इंतजार, अब सूफियान मुकीम से होगा हिसाब बराबर
ऐशन्या द्विवेदी ने भी की अपील
पहलागाम में मारे गए 26 पर्यटकों में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी भी थे। आतंकवादियों ने शुभम को भी मौत के घाट उतार दिया था। अब शुभम की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने भारत पाकिस्तान मैच का बायकॉट किया है। उन्होंने कहा है कि आप लोग इस मैच को देखने बिल्कुल न जाए और न मैच देखने के लिए अपना टीवी चलाएं।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK Live Streaming: सोनी के अलावा यहां भी देख सकते हैं मैच लाइव, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब एसीसी या आईसीसी द्वारा बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए इसमें भाग लेना एक मजबूरी और जरूरत बन जाती है। अगर कोई देश ऐसा नहीं करता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगा, उन्हें मैच छोड़ना होगा और दूसरी टीम को अंक मिल जाएंगे... लेकिन भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलता है। हमने वर्षों से यह निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले करना बंद नहीं कर देता, तब तक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान की सरजमीं पर क्रिकेट नहीं खेला है।