TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

BWF World Championships 2025: पेरिस में छाई सात्विक-चिराग की जोड़ी, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पक्का किया मेडल

BWF World Championships 2025: पेरिस में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत का एक मेडल पक्का हो गया. सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में एंट्री कर ली है.

BWF World Championships 2025

BWF World Championships 2025: इन दिनों पेरिस में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट में भारत को बड़ी खुशखबरी मिली है. सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री करके देश के लिए एक पदक पक्का कर दिया है. साल 2022 के बाद यह दूसरी बार है जब यह भारतीय जोड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतिम-4 में पहुंची है.  अब उनका लक्ष्य रहेगा कि इस बार मेडल का रंग बदलकर नया इतिहास रचें.

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक को सीधे गेम में 21-12, 21-19 से मात दी और सेमीफाइनल का टिकट कटाया.

---विज्ञापन---

क्यों खास है ये जीत?

ये जीत खास इसलिए है, क्योंकि इस भारतीय जोड़ी ने न केवल अपनी पेरिस ओलिंपिक 2024 क्वार्टरफाइनल हार का बदला लिया है बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना दूसरा मेडल भी सुनिश्चित कर लिया है. इससे पहले ये जोड़ी साल 2022 टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी है. उस वक्त सेमीफाइनल में इसी मलेशियाई ने मात दी थी, लेकिन इस बार भारतीय शेर भारी पड़े हैं. सत्विक-चिराग की इस जीत से भारत की 2011 से अब तक हर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने की परंपरा भी कायम रही.

---विज्ञापन---

मुकाबले में क्या-क्या हुआ?

दरअसल, सत्विक-चिराग की जोड़ी इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज है. क्वार्टर फाइनल में में इस भारतीय जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत की. पहले गेम में लंबी और फ्लैट रैलियों में अंक हासिल किए और 11-6 की बढ़त बना ली. जिसे पाटने में मलेशियाई जोड़ी नाकाम रही, लिहाजा सात्विक-चिराग ने पहला गेम आसानी से 21-12 से जीत लिया.

अब बारी थी दूसरे गेम की. जिसमें मेलेशियाई सोह वुई यिक कई बार बैकहैंड पर नेट में फंसे. इस गेम में भी भारतीय जोड़ी ने कमाल किया र मलेशियाई जोड़ी को बैक कोर्ट में धकेल दिया.  सोह वुई यिक कई बार बैकहैंड पर नेट में फंसे, जिससे भारतीय जोड़ी को फायदा हुआ. एक क्त गेम 19-19 पर बराबर था, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने दबाव में शानदार खेल दिखाया और आखिरी के निर्णायक अंक जीतकर गेम 21-19 से अपने नाम किया. पिछले 15 मुकाबलों में  मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ यह भारतीय जोड़ी की चौथी जीत रही.

सेमीफाइनल में किससे होगा मुकाबला?

पेरिस में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में अब सेमीफाइनल रोमांचक होने वाला है, क्योंकि सात्विक और चिराग शनिवार को वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज चीन की जोड़ी ली यियु और बो यांग चेन से भिड़ेंगे. इस मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है. फैंस चाहेंगे की यह जोड़ी फाइनल में एंट्री ले और इस बार गोल्ड जीतकर भारत लौटे.

ये भी पढ़ें: 15 छक्के- 8 चौके, 134 रन, टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार का तूफानी शतक, दिग्वेश राठी को जमकर कूटा

Asia cup 2025: अचानक बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल, एशिया कप 2025 से पहले देना होगा कड़ा इम्तिहान


Topics:

---विज्ञापन---